रामकोला/कुशीनगर । रामकोला ब्लाक क्षेत्र की गांवों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यनियन के ब्लॉक अध्यक्ष शम्भू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को रामकोला ब्लाक पर पहुंचे और गावों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण और खण्ड विकास अधिकारी विजय सिंह को सौप कर यथाशीघ्र समाधान करवाने की मांग किया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि ग्राम सभा कुसमहां के टोला चकिया में सफाई कर्मचारी के अनुपस्थिति के कारण नाली ओभर फ्लो बह रहा है, पड़वलिया में रामविलास के घर के तरफ टोटियो में पानी की आपूर्ति बंद है ठीक कराया जाय, भगवनापुर में मुन्द्रिका कुशवाहा के खेत से अशोक कुशवाहा के खेत मुख्य सड़क तक इण्टर लाकिंग कराया जाय, ग्राम सभा बड़हरा बाबू चौहान टोला में सुभई के घर से रक्षा कुशवाहा के घर तक नाली व इण्टर लाकिंग कार्य कराया जाय सहित 7 विकास कार्यों को जनहित में कराना अति आवश्यक है। इस दौरान सुबास कुशवाहा, राम भरोसा गोंड, दयाशंकर मद्धेशिया, गोबर चौहान, नागेन्द्र कुशवाहा, ध्रुव नारायण कुशवाहा, कोमल पाल, अर्जुन, मनोज कुशवाहा आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…