Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 2, 2020 | 6:52 AM
780
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार को अपरान्ह 3.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप के झटके महसूस होते ही अफरातफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक कहीं से भी भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। दिल्ली सहित कुछ जगहों पर तो कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग पालघर न्यूज़