Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 9, 2021 | 12:10 PM
926
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून (Monsoon) मुंबई पहुंच चुका है. पालघर में बुधवार तड़के से जारी बारिश के कारण यहां सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूबी दिखीं. इस बीच ज्वार के कारण जलजमाव का संकट बढ़ने की आशंका है.
हर साल मुंबई में मानसून 10 जून के बाद ही आता है लेकिन इस साल समय से पहले मानूसन का पहुंचना अच्छा माना जा रहा है. भारी बारिश की आशंका के बीच समुद्र में आज 4.16 मीटर का हाई टाइड आने की जानकारी मिली है. सुबह करीब 11.43 मिनट पर समुद्र में हाई टाइड बनेगा. इस दौरान समुद्र के आसपास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़