Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 27, 2020 | 11:33 AM
1271
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/ कुशीनगर | स्थानीय थाना क्षेत्र के एन एच 730 रामकोला – कप्तानगंज मार्ग पर परोरहा नहर पुल के पास रामकोला से कप्तानगंज जा रहेअज्ञात ट्रक ने साहबगंज से सायकिल से आ रहे किशोर को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9 बजे के करीब रामपुर बगहा के टोला साहबगंज का रहने वाला आदित्य पुत्र राममूरत 14 वर्षीय किशोर को एन एच 730 पर अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया सूचना पर पहुँची पुलिश घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला प्राथमिक उपचार के लिए ले गयी।
Topics: रामकोला