News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: मंदिर में प्रसाद और जलपान के दुकानदारों को साफ-सफाई पर ध्यान देने होंगे: बिधायक रामानन्द बौद्ध

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 19, 2021 | 8:58 PM
874 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: मंदिर में प्रसाद और जलपान के दुकानदारों को साफ-सफाई पर ध्यान देने होंगे: बिधायक रामानन्द बौद्ध
News Addaa WhatsApp Group Link

राम विहारी राव/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | सनातन विश्वदर्शन मँदिर रामकोला धाम में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन द्वारा भो ग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के जरिए मँदिर में प्रसाद एवं खाद्य दुकानदारों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देनें की अपील की गई । कार्यक्रम को रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने सम्बोधित करते हुए कहा की मँदिर के अंदर खुली सभी दुकानों पर सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है,इसको देखकर बहुत अच्छा लगा है और खाद्य समान एवं प्रसाद पूरी तरह से ढका हुवा हैं । दुकानदार भी दास्ताना लगाकर ग्राहको को समान बेच रहें हैं जिससे किसी मे संक्रमण फैलने का भय नहीं रहेगा । विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर के बाहर की दुकानों पर भी थोडा ध्यान दें। जिससे की ठेलों खोमचे पर सड़ा गला सामान न बिक सके । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विश्वदर्शन मँदिर के संरक्षक रंगनाथ बाबा ने सभी से मँदिर परिसर मे खाद्य सामान तथा प्रसाद खरीदते समय उसकी उत्पादन तारीख तथा समाप्त हो रही तिथि देखने की सुझाव दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मँदिर प्रशासन स्वयं बहुत सजग रहता है।उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारियों का ध्यान भी इधर आकर्षित हो रहा है। यह और अच्छी बात हैं । उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने सभी से सफाई पर विशेष ध्यान देने कीं बात कही । कार्यक्रम में खाद्य विभाग के डी0ओ0 मानिक चंद्र सिंह ने भोग कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाये जा रहे योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस दौरान अंजनी श्रीवास्तव , अमित कुमार राणा , इंद्रजीत गोविंद राव, श्रवण अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल , राजू, धीरज आदि मौजूद रहे ।

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking