Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 6, 2021 | 4:58 PM
840
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । रामकोला क्षेत्र अन्तर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर इंद्रसेनवा गांव के मोड़ पर पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को ठोकर मार दी।ठोकर लगते ही बाइक पर बैठी एक महिला घायल हो गई ।स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को निजी वाहन से इलाज के लिए भेजा। कुछ दूरी पर जाने के बाद चालक ने मारूती कार छोड़कर फरार हो गया।मारुति कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों जमकर लात घूंसा से धुनाई की ।
थाना क्षेत्र के कुस्मही निवासी सुनील कुमार बाइक से घर की एक महिला सदस्य के साथ खरीददारी कर गुरूवार को रामकोला से अपने गांव जा रहे थे। इंद्रसेनवा गांव के मोड़ पर ज्यो ही वह मुड़े कि पीछे से आ रही मारुति कार से जोरदार ठोकर लग गयी। जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर पडी़ और सिर मे चोट लग गयी। बाइक का पिछला तथा कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मारुति चालक अपना वाहन लेकर भागने लगा। लगभग 100 मीटर दूर जाने के बाद मारुति कार का आगे का पहिया फट गया फिर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कुछ लोग दौड़ते हुए कार को घेर लिये और उस पर सवार एक व्यक्ति को पकड़कर धुनाई कर दी। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई । घायल महिला को प्राइवेट वाहन से स्थानीय लोगों ने इलाज के भिजवाया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला