Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 19, 2020 | 1:17 PM
1070
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के बाद पुनः शुरू हुए समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं नवागत पुलिस कप्तान रामकोला थाने पहुच कर आधा दर्जन फरियादियो को सुना लेकिन एक भी मामले का समाधान नही हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी देशदीपक सिंह के अध्यक्षता में कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे हुए लॉक डाउन के बाद सितम्बर माह के तीसरे शनिवार को पुनः समाधान दिवस शुरु हुआ इसी बीच जिलाधिकारी भूपेश एस चौधरी व नवागत पुलिस कप्तान विनोद कुमार सिंह पहुचे लेकिन जानकारी के अभाव में 4 मामले राजस्व व 2 मामले पुलिस से सम्बंधित ही पेश हुए । इस दौरान राजस्व निरीक्षक शिवप्रसाद गुप्ता,थानाध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही ।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला