Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 25, 2020 | 12:20 PM
672
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला / कुशीनगर | अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमडरिया चौराहे के पास से मु0अ0सं0 98/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित चल रहा अभियुक्त विनोद यादव पुत्र राजपति यादव सा0 रामपुरपट्टी टोला नटवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रुपये 20,000 का ईनाम घोषित किया गया था। इस सफलता के पीछे प्रभारी निरीक्षक करुणेश प्रताप सिंह,का0 रणजीत कुमार,का0 कुमार ,का0 संदीप यादव , का0 पंचम यादव , का0 रविश यादव थाना रामकोला जिला कुशीनगर मौजूद रहे।
Topics: रामकोला