Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 10, 2020 | 1:50 PM
1068
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | सन 92 मे हुए गन्ना मूल्य भुगतान के लिए हुए आंदोलन में शाहिद हुए किसानों की याद में 28वा किसान दिवस सादगी के साथ मनाया गया जिसमें शहीद किसानों के साथ ही दिवंगत सपा नेता यस आर यस यादव को भी दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
वृहस्पतिवार को दोपहर बारह बजे पूर्व मंत्री व किसान नेता राधेश्याम सिंह त्रिवेणी इंजियरिंग सुगर मिल के गेट पर 92 में हुए बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के आंदोलन में शहीद किसान जमीदार मिया व पडोही हरिजन के समाधि स्थल पहुचे और सहीदो को याद करते हुए फूल माला अर्पित किए साथ ही दिवंगत सपा नेता यस आर एस यादव को भी पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रह कर श्रद्धांजलि दिए उनके साथ एम एल सी रामअवध यादव,पूर्व विधायक पूर्णमाशी देहाती, सपा नेता एके बदल, राजेश्वर गोविंदराव, काशीनरेश सिंह,रामनिवास यादव,दिलशाद आलम, हरिहर यादव ,घनस्याम यादव,राजेन्द्र यादव, सहित सैकड़ों लोगों ने समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ा कर श्रदांजलि अर्पित किए।कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री व किसान नेता राधेश्याम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में अत्याचार और जुर्म बढ़ गए है,कोई सुरक्षित नही है,किसानों के गन्ने के 10 हजार करोड़ रुपए बकाए है भुगतान नही होरहा है ,हमारी बेटी बहन सुरक्षित नही है।बेरोजगारी चरम पर है कोई सुनने वाला नही है।श्री सिंह ने आगे कहा हो केंद्र ने गन्ने का एस एम पी 285/- तय की है लेकिन किसानों की दुश्मन बानी योगी सरकार का ध्यान किसानों के तरफ है ही नही।आज किसान शहीद दिवस पर शहीद स्थल से घोषणा करता हूँ की अगर अगले सीजन में गन्ना मूल्य नही बढ़ा तो समाजवादी लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगें।
लगभग एक घण्टे के कार्यक्रम में प्रसाशन में तरफ से भारी पुलिस बल तैनात थी। कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी से कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला