Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 4, 2020 | 1:23 PM
990
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने गो बध के मुकदमे में महीनों से वांछित चल रहे अभियुक्त को उस समय दबोचने में कामयाबी पायी ,जब वह कही जाने के लिये वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा था।
वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस द्वारा वांछित गिरफ्तार किया गया है।
जरिये मुखबीर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान हरेन्द्र कुमार मिश्र को यह सूचना मिली की तमकुहीराज ओभर ब्रिज के नीचे महीने से फरार वांछित इरसाद कही जाने के लिये वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा हैं। सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक मिलन कुमार आरक्षी मोहमद जमशेद को साथ लेकर मु0अ0स0 237/20 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 व 429 भादवि से सम्बन्ध अभियुक्त इरशाद पुत्र समसुद्दीन साकिनान चखनी खास थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र 35 वर्ष की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गयी। मुकामी पुलिस पकड़े गए अभियुक्त को आज जेल भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज तरयासुजान