News Addaa WhatsApp Group link Banner

विकास खंड खड्डा में 72 ग्राम प्रधानों के साथ 110 क्षेत्र पंचायत सदस्य हुये निर्वाचित

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: May 3, 2021 | 7:53 PM
1403 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

विकास खंड खड्डा में 72 ग्राम प्रधानों के साथ 110 क्षेत्र पंचायत सदस्य हुये निर्वाचित
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर | खड्डा विकासखंड का मतगणना सोमवार को दोपहर तक संपन्न हुआ। इसमें 72 ग्राम प्रधानों व 110 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

खड्डा विकासखंड के आर ओ डॉक्टर सत्येंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान के लिए नरायनपुर से नरसिंह प्रसाद, मरिचहवा से इज़हार बंजारी पट्टी से कुद्दूस अंसारी, बहोर छपरा से संग्राम सिंह यादव, नौगांवा से मैमुल, एकडग्गी से राजकुमार साहनी, मंशाछपरा से दीपराज कुशवाहा, रामनगर से नरेंद्र गुप्ता, नरकहवा से संतोष, मठिया से ममता यादव, पडरही से बलवंत, कुनेलीपट्टी से सीमा यादव, शाहपुर से सलहंता देवी, पकड़ी से किशन यादव, भजन छपरा से किरन, चतुरछपरा से तहज्जूद, सालिगपुर से राम भजू, शिवपुर से आनंद, हथिया से अमृता देवी, लीलाधर छपरा से इरफान, उधोछपरा से अनिल, कोप जंगल से यशवंत कुशवाहा, भेड़ी जंगल से कमलावती, बिंदवालिया से दशरथ, भैसहा से मोहन, मिश्रौली से अवधेश, सोनबरसा से ममता देवी, सिसवा गोपाल से सुरेश, छितौनीजंगल से मीरा देवी, भुजौली बुजुर्ग से सीमा, नौतार जंगल से अंगद, हरिहरपुर से उमा, हनुमानगंज से जनार्दन, गढ़हिया बसंतपुर से श्री राम राव, वरवारतनपुर से संजय राव, लक्ष्मीपुर से आनंद, रुद्रपुर से विमला, भुजौली खुर्द से लीलावती, रामपुर बांगर से उमरावती, शिवदत्त छपरा के सोनू कुमार, लखुआ लखुई से संतोष कुमार, बिशुनपुरा से रामप्यारे कुशवाहा, जुड़ा छपरा से छोटे लाल, बसडिला से ओम प्रकाश, लंगडी से सिव्वन, नवल छपरा से तैय्यब, फटकदौना श्रवण कुशवाहा, महादेवा से गायत्री देवी, सारंग छपरा गीता, नरकू छपरा मुंसरीम, मदनपुर सपना सिंह, गैनहीं उमेश, धरनी पट्टी मंजू देवी, सोहरौना ईंदू देवी, चमरडीहा अंगीरा, धनौजी आबादकारी साह मुनव्वर अली, मलहिया हरिलाल, सिसवा मनिराज विजय कुमार, रामपुर गोनहा सुमन गुप्ता, भगवानपुर अर्चना, तुर्कहां, रीता देवी, अहिरौली गणेश कुशवाहा, वैरागीपट्टी अनारी देवी, जिंदा छपरा बंदना, रामपुर जंगल अंगिरा, जखनिया अभिषेक सिंह, तीनबरदहा से जकीरून, खैरी से सूर्यजीत ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित हुए।

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking