Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 10, 2021 | 8:17 PM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जी भाईलोग यह दृश्य उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित ऐतहासिक सप्ताहिक बाजार सलेमगढ़ का है। आज सप्ताहिक बाजार सोमवार को शाम चार बजे से सलेमगढ़ में सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ी इस कदर की लॉक डाउन बेअसर होने लगा। इधर लाक डाउन को पालन कराने के लिये बेताब कुशीनगर में जिला पुलिस प्रमुख सचिन्द्र पटेल की पुलिस के चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक सिंह, दीवान सचिन्द्र पटेल, उदयभान मिश्र, आरक्षी चन्द्रभान वर्मा, विनोद कुमार, दीनदयाल गुप्त, अवधेश यादव, भीम राव की टीम ने सप्ताहिक बाजार पर इस कदर पैनी नजर दौड़ाई, की क्रेता -और विक्रेता दोनो नो दो ग्यारह हो गए। तब तक मेरे कैमरे ने इस तस्बीर को कैद कर लिया, जी भाई तो खबरनवीसी होने की तगमा ने ख़बर बना ही दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़