Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 31, 2021 | 9:05 AM
1046
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सुकरौली के अंतर्गत नगर पंचायत सुकरौली के सुकरौली-बंचरा रोड पर स्थित किराने की दुकान से 37000 नगदी सहित लाखों रुपए हुई चोरी ग्राम पंचायत बढ़या बुजुर्ग टोला बरैठा निवासी सुनील मद्धेशिया पुत्र अनिरुद्ध मद्धेशिया की किराने की दुकान सुकरौली बंचरा नहर पर स्थित है। शनिवार की रात्रि चोरों ने दुकान के पीछे छत के रास्ते दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखा तीन फॉर्चून रिफाइंड तेल सहित 75 लीटर तेल सहित दुकान का अन्य सामानो के साथ गल्ले के बॉक्स में रखा ₹37000 की चोरी हो गई ।रविवार को सुबह दुकानदार सुनील मद्धेशिया जब दुकान का ताला खोल कर अपने दुकान में अंदर प्रवेश किया तो देखा पूरी दुकान का सामान तितर-बितर किया गया था। साथ ही गल्ले के बाक्स का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखा करीब 37000 रू० भी गायब मिला। दुकानदार ने तुरंत 112 पर पुलिस को फोन करने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी सुकरौली को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवायी की मांग की। पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन करने में जूट गयी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली