Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 22, 2022 | 4:31 PM
555
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।हाटा कोतवाली के महुआरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम 7:30 बजे चिकित्सक घनश्याम सिंह की कार को बस ने ठोकर मार दी।जिससे डॉक्टर की गाड़ी क्षत्रिग्रस्त हो गई।गनीमत रही कि कार चालक बच गए।
बताते चलें कि घनश्याम सिंह जो सुकरौली में तैनात है शाम को पोस्टमार्टम ड्यूटी से वापस लौट रहे थे।तभी UP57 T 8151 नंबर की अनुबंधित बस ने महुआरी के समीप ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दी।जिससे कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चिकित्सक बाल बाल बच गए।इस घटना के बाद चिकित्सक ने सुकरौली चौकी प्रभारी को तहरीर देकर बस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।