Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 26, 2021 | 9:18 PM
1176
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर | थाना कोतवाली हाटा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंचरा निवासी श्रवण जायसवाल पुत्र चन्द्रिका जायसवाल की मोटरसाइकिल बीते मंगलवार की रात में चोरी हो गई चोरी हुई बाइक हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी की एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHAW 144 M 9C 12233 तथा इंजन नंबर H A11E S M9C14342 जिसका कलर काला सिल्वर है जिसकी खरीदारी श्रवण जायसवाल पुत्र चन्द्रिका जायसवाल ने शिव आटोमोबाइल्स सुकरौली बाजार से किया था। जो 15/05/2021 की रात में तकरीबन11बजे दरवाजे पर खड़ी करके घर में चले गए रात में 1बजे जब घर के बाहर निकले तो बाइक गायब हो चुकी थी तो उन्होंने112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया मौके पर आई पुलिस ने लिखा पढ़ी की उक्त चोरी हुई बाइक की लिखित शिकायत के माध्यम से थाना कोतवाली में कार्यवाही करने की गुहार लगाई है
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली