Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 13, 2021 | 6:36 PM
494
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर | हनुमानगंज पुलिस ने ग्रामसभा दरगौली के समीप चलंतवा पुल के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से 30 शीशी देशी शराब बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया है।
हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने बताया कि थाने के कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव व आशुतोषमणि खरवार ने गुरूवार को गश्ती के दौरान चलंतवा पुल दरगौली के समीप एक व्यक्ति के कब्जे से झोले में रखा 30 शीशी देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज