Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 28, 2021 | 3:25 PM
1626
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वैश्विक महामारी कोबिड 19 करोना अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है।इससे हो रही मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाहुआ है।
विकास खण्ड सुकरौली के ग्राम भगवानपुर निवासी युवा लालमन यादव के मौत का मातम अभी थमा नहीं था ,तबतक सटे ग्राम सभा कोटवां के पूर्ब प्रधान लाल प्रताप सिंह की करोना से मौत हो गई,उसके तुरन्त बाद आज बगल के गांव सीहुलिया के भेडिहरवा टोला निवासी युवा समाजसेवी व वर्तमान में प्रधान पद के उम्मीदवार बाबूराम पाल के निधन से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है,पाल को दो दिन पहले बुखार की शिकायत होने पर गोरखपुर में भर्ती कराया गया था,जहाँ आज तड़के उनकी मौत हो गई ।लोगों का कहना है कि प्रशासनऔर स्वास्थ्य विभाग अगर ततपरता नहीं दिखया तो मामला बेकाबू हो जायेगा