Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 25, 2021 | 5:44 PM
651
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। प्रभारी डा एल वी यादव के निर्देश पर आर आर टीम नम्बर 4 ने मंगलवार को ग्राम सभा भरवलिया के प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगा कर ग्रामीणों की कोरोना जांच की और लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।सबसे पहले महिला ग्राम प्रधान सदरून निशा ने अपनी कोविड की जांच कराकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कही की स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महामारी में बिना भेदभाव के सबकी जाँच व इलाज में स्वास्थ्यकर्मी दिन रात लगे हुये। ऐसे में हम सभी का भी दायित्व बनता है कि हम टीम का सहयोग करते हुये अपनी जांच कराये तथा अपनी बारी आने पर टीकाकरण भी जरूर कराये किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे। आरआर टीम के सदस्य डॉ वैजनाथ चौधरी, वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र व राजीव राय,नेत्र परीक्षण अधिकारी राकेश कुमार,बीएचडब्लू धर्मेंद्र गोड़,एलए नियाज अहमद ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सबको कोविड गाइड लाइन का पालन करना चाहिए,मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी का पालन करे साथ ही ताजा भोजन गर्म पानी ,ताजा फल ,नीबू का पानी, एवं सन्तरा आदि का प्रयोग करे,।बुखार खासी एवं सास में दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करावे।टीम ने 45 वर्ष के ऊपर के लोगो को बैक्सीन लगवाने की अपील की। टीम द्वारा 50 व्यक्तियों की आर टी पीसीआर हेतु सैम्पल लिया गया एवं 86 एंटीजेन टेस्ट किया जिसमें सभी रिपार्ट निगेटिव आया।इस अवसर पर आशा सरिता पांडेय,नीलम देवी आँगनबाड़ी कार्यकत्री आभा देवी मौजूद रही।
Topics: हाटा