Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 26, 2021 | 4:05 PM
628
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ एल बी यादव के आदेश पर आरआरटीम एक व दो द्वारा ब्लाक के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पाए गए कोरोना के मरीजों को दवा वितरित की गयी तथा उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जांच हेतु सैम्पल लिया गया।
ब्लाक क्षेत्र के गांव रामपुर मिश्री,पगरा,बरवाछत्तरदास,पिपरी, परेवाटार,सहबाजपुर,पटना मिश्रौली,हाटा टाउन,थरूवाडीह आदि में कोरोना के मरीजो को टीम द्वारा दवा दी गयी तथा उन्हें आवश्यक सुझाव दिये गये। कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सैंपलिंग भी गयी। टीम के चिकित्सकों व सदस्यों द्वारा बताया गया कि कोरोना को लेकर घबराये नही बल्कि सतर्क रहें और कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करे। सभी लोग मास्क पहने और आपस मे दो गज की दूरी बना कर रहे। गर्म पानी पिये,काढ़ा का प्रयोग कर,नीबू,सन्तरा व ताजा भोजन ही करे।अनावश्यक घर से बाहर न निकले। बच्चो और बुजुर्गो का विशेष ख्याल रखे। तीन में दो से चार बार भाप जरूर ले।
टीम के सदस्यों में प्रमुख रूप से डॉ विनय शाही,डॉ अलीमुल्लाह,डॉ अनिता,डॉ मैनुद्दीन,वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र व राजीव राय, एल टी देवेन्द्र सिंह व विवेकानंद मिश्र,अमरजीत सिंह,लखीचंद गुप्ता,रिंका पटेल,बबिता आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टिंग कार्य मे ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक राहुल श्रीवास्तव व एआरओ सत्यप्रकाश रावत,वरिष्ठ लिपिक तेजप्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
Topics: हाटा