Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 23, 2021 | 5:16 PM
581
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | वैश्विक महामारी कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचाव को लेकर युवा समाजसेवी छांगुर रौनियार ने स्थानीय नगरपालिका के वार्ड नम्बर 24 के दुमहिया टोला हनुमान मंदिर के ग्रामीणों में मास्क व सेनेटाइजर आदि का वितरण कर सुरक्षा एवं सतर्कता के प्रति जागरूक किया गया।
कोरोना संक्रमण के महामारी को क्षेत्र में फैलने से रोकने के क्रम में लोगों को सतर्क एवं जागरूक कर ग्रामीणों के बीच मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। वही परिस्थितियों के तहत लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए लोगों के इस भयंकर बीमारी के प्रति सतर्क व जागरूक किया गया।
श्री रौनियार ने कहा कि कोरोना को परास्त करने का एक मात्र उपाय लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताये गये उपायों का अक्षरसः पालन किया जाय। जिसमें सभी की भागीदारी व सहयोग किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान कमलेश सिंह,ड्राक्टर अखिलेश गोविन्द राव,पवन सिंह,आकाश सिंह, अमरनाथ रौनियार,राजू रौनियार,गुड्डू सिंह,बब्लू सिंह,राम प्रवेश सिंह,रमाकांत मद्धेशिया सहितआदि लोग उपस्थित थे
Topics: हाटा