Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 10, 2021 | 3:43 PM
383
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । युवा समाज सेवी व भाजपा नेता ई, ऋषि त्रिपाठी के द्वारा हाटा के लगभग तीन दर्जन घाटों निरीक्षण कर साफ सफाई का जाएजा लिया गया तथा ज़रुरी दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व पर मेरे द्वारा
बरसैना, धनहा, महुअवा, बैरिया, तिनहवा, कन्हौली, बल्डीहा, गोनहा, थरुआडीह, सहबाजपुर, मुजहना, भड़कुलवा, नरायनपुर, बतरौली, पकड़ी के साथ लगभग तीन दर्जन छठ घाटों पर व्रती माताओं के लिए नि:शुल्क चाय और जलपान का व्यवस्था किया गया। श्री त्रिपाठी ने कहा की समाज के प्रति अपने दायित्व का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को भान है। छठ घाट पर जो भी लोग आते है वो आस्था के इस पर्व में अगर मेरे द्वारा कोई भी सहायता पाते है तो मैं उससे आपने आप को धन्य समझता हूं।
Topics: हाटा