Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 20, 2021 | 7:14 PM
824
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हाटा नगर में स्थित श्री गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया, एसडीएम प्रमोद कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने कहा कि प्रदेश के चार साल की कार्यकाल में जन्म से लेकर वृद्ध होने की सुविधाओं को ध्यान में रख कर केंद्र और प्रदेश सरकार ने काम किया है। योगी के भय से अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि सरकार ने घर-घर शौचालय देकर महिलाओं का सम्मान और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को पक्का छत रसोई के लिए गैस का कनेक्शन देकर बड़ी राहत दी है। तहसीलदार सुकर्मा प्रसाद विश्वकर्मा सुकरौली खंड विकासधिकारी सुप्रिया, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, ज्ञान विक्रम सिंह, रवि नारायण तिवारी, श्रीप्रकाश मिश्र,उदयभान कुशवाहा,मनीष रुंगटा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
इस दौरान ईओ अजय कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता, रामेंद्र तिवारी अंगध्वज, संजय गुप्ता, राजू भारती, किशोरी लाल विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव,सुभाष पांडेय, विनोद तिवारी, मुंशी सिंह, हेमन्त गुप्ता सहित सैकड़ोंं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: हाटा