Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 15, 2021 | 5:03 PM
609
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य टीम हाटा के प्रभारी अधिकारी डॉ एल बी यादव के निर्देशन में टीकाकरण की टीम व आर आर टीम की टीम अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आज उपकेंद्र मुंडेरा उपाध्याय व मिश्र ढांढां में कोविडशील्ड व कोवाक्सिन का टीकाकरण किया गया।जिसमें कुल 140 व्यक्तियों को टीका लगा और किसी को कोई परेशानी नही हुई।
तो वही आर आर टीम द्वारा क्षेत्र के कपूर पिपरा,महुई बुजुर्ग, सिघना,घोरठ पोखरभिंडा,पगरा बारी टोला गांवो में भ्रमण कर मरीजों को दवा लेकर उनके सम्पर्क में आये लोगों की एंटीजेन जांच व आरटीपीआर के लिये सैंपलिंग की गयी। आर आर टीम के सदस्य डॉ अलीमुल्लाह व डॉ आशुतोष मिश्र द्वारा ग्रामीणों को कोविड के नियमो का पालन करते हुये दो गज की दूरी व मास्क पहनने को अनिवार्य बताया तथा विटामिन सी के लिये ताजे खट्टे फलों का सेवन करे और साथ ही ताजा भोजन व गुनगुने पानी का सेवन,दो बार भाप लेने के लिये बताया गया। कुल लगभग 400 व्यक्तियों की कोविड जांच की गई तथा समाचार लिखे जाने तक पगरा के बारी टोला में टीम द्वारा जांच जारी था।
टीकाकरण टीम में मुख्य रूप से कामिनी विश्वकर्मा,प्रिया सिंह,सपना,जिया वर्मा,प्रियंका निषाद,चन्दरकेसरी,नेहा,सिमरीखा, राजेश ओझा,तेजप्रताप सिंह आदि मौजूद रही। तो वही आर आर टीम के सदस्य डॉ अलीमुल्लाह,डॉ मैनुद्दीन,डॉ बैजनाथ चौधरी,डॉ अनिता,डॉ सुरभि गुप्ता,डॉ सीतारमण,आशुतोष मिश्र,राजीव राय,अमरजीत,लखीचंद,सतीश सिंह,विवेकानन्द मिश्र, लालसाहब सिंह,विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी,नियाज अहमद,तेज प्रताप राव,बलवंत यादव,रिंका,बबिता,सोनी,नीतू आदि मैजूद रही तो वही रिपोर्टिंग का कार्य बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,इमरान,विनीता व मिन्ता द्वारा किया जा रहा है।
Topics: हाटा