Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 19, 2021 | 3:50 PM
569
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | बुद्ववार को नगर पालिका परिषद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बडी मात्रा में बचाव हेतु कोरोना किट (सेनेटाइजर,मास्क,दस्ताना)नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा और अधिशासी अधिकारी आजय सिंह द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लालबाबू यादव को सौंपा गया।
नपाध्यक्षनगर के द्वारा डिजिटल एक्सरे मशीन,10 ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर मुहैया कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान उदय भान कुशवाहा, सभासद मुकेश यादव रफुल्लाह खान, अमित मणि, राजेश , संतोष श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा