Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 17, 2021 | 3:47 PM
629
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | राजकीय पालीटेक्निक कालेज मुजहना में परीक्षा में ड्युटी लगाए गये प्रा०वि०के पाॅच शिक्षक डयुटी में अनुपस्थित पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने इन शिक्षकों के बिरुद्व कार्यवाही का दिया ए बी एस ए हाटा को निर्देश।
बुद्ववार को नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय ने राजकीय पालीटेक्निक विधालय मुजहना का निरीक्षण किया जहा उच्चप्राथमिक विद्यालय पगरा के प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश सिंह,बतरौली के सहायक अध्यापक श्यामनरायन सिंह,महुआडीह लौगरापुर के प्रधानाध्यापक जयंतकुमार सिंह,पिपरही भडकुलवा उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विजय कुमार वर्नवाल,सहवाजपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश गुप्ता की ड्युटी लगाया गया था परंतु ए शिक्षक डयुटी से अनुपस्थित रहे है।नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारी हाटा को इन शिक्षकों के बिरुद्व कार्यवाही का निर्देश दिया ।
Topics: हाटा