Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 22, 2021 | 6:45 PM
613
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 14 लोहिया नगर के रामपुर महारथ में एक जर्जर खपरैल की मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुर महारथ निवासी गुलाब सिंह की पुरानी खपरैल की मकान थी जो काफी जर्जर हो चुकी थी। एक हफ्ते से परिवार के लोग ही मकान को धीरे धीरे तोड़ रहे थे कि शनिवार को सुबह ग्यारह बजे गुलाब सिंह उम्र 65 वर्ष व उनकी पत्नी सत्यधामा सिंह उम्र 60, शालू सिंह पुत्री अजित सिंह उम्र 15 व श्रृष्टि सिंह उम्र 13 वर्ष दीवार तोड़ रहे थे कि अचानक पूरी दीवार गिर गया। जिसमें चारों दब गए। दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर गुलाब सिंह का पुत्र अजित सिंह व अगर बगल के लोग पहुंचे और चारों लोगों को निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां डाक्टरों ने सत्यधामा सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा गुलाब सिंह,शालू व श्रृष्टि सिंह को स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा व नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने परिवार के लोगों को ढांढस बढाया।और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।इस दौरान लेखपाल रामेंद्र तिवारी, सभासद राकेश रमण मिश्र,उदयभान कुशवाहा, अर्जुन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा