Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 20, 2021 | 7:05 PM
1120
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे संगीतमयी रामकथा के पांचवें दिन की कथा में प्रभु श्रीराम के अवतार की कथा सुनकर श्रोता मुग्ध हो गए।
पं रामज्ञान पाण्डेय ने भगवान राम के अवतार की कथा का विस्तार करते हुए कहा कि महाराज मनु व सतरूपा ने तप किया और नारायण ने प्रसन्न होकर वर माँगने की बात कहा तो माता सतरूपा ने पुत्र रूप में आने का वर मांगा प्रभु ने सहर्ष स्वीकार किया और चैत नौमी तिथि को महाराज दशरथ के घर
माँ कौशल्या के गर्म से अवतार लिया।सभी दिशाएं गुंजायमान हो गई चारों ओर खुशहाली फैल गई पूरे राज्य में उत्सव मनाया जाने लगा।महल में अपार खुशी छा गई।कुलगुरु के द्वारा नामकरण किया गया और आगे तमाम बाल लीलाओं का वर्णन किया शिक्षा के बारे में विस्तार से कथा कही।कागभुशुण्डि जी परीक्षा लेने अयोध्या पहुंच गए और नारायण की लीला का असीम आनंद लिया। कथा के दौरान बाल श्रीराम के कौतुक का वर्णन सुनकर लोग मुग्ध हो गए।
कथा के दौरान यजमान ओमप्रकाश चौरसिया, संजय कुमार पाण्डेय, सतीश चंद्र शुक्ल, विनोद मणि,रामगोविंद मणि, संजय दूबे, एडवोकेट रविन्द्र मणि, अभय मणि, गोरखपुर से सुधाकर राय, अग्निवेश मणि, गंगेश्वर पाण्डेय, मोहन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा