Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 6, 2021 | 4:05 PM
434
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में रक्खे मुर्तियो का शांति पूर्वक विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कोतवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में जहा प्रतिबद्व था वही शनिवार को क्षेत्र की मुर्तिया नदियों में विसर्जित करा दिया गया।क्षेत्र के कुछ गावो में मुर्ति विसर्जन के दौरान अंशाति फैलने की सम्भावना को देखते ही उन गावो में पुलिस प्रशासन मुर्ति बिसर्जन तक मुश्तैद रही जिससे कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।एक तरफ धार्मिक महत्व को देखते हुए नगर से लेकर गावो तक मुर्तिया रक्खी गयी थी और इसके आयोजन करने वाले लोग ही डीजे के धुन पर अश्लील भोजपुरी गीतो का जमकर आंनद लिए।इस तरह के आयोजन पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अश्लील गीतो पर नाच गाना करना देवी देवताओं का अपमान करना है इस देश में धार्मिकता के नाम पर अश्लीलता फैलाया जा रहा है। शासन प्रशासन को इस तरह के नौटंकी पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
Topics: हाटा