हाटा/कुशीनगर | बुधवार को हाटा विकास खण्ड के ढाढा बुजुर्ग में स्थित राजकीय महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्डीहा ढाढा बुजुर्ग मे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा उषा किरण शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
शिविर कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर उषा किरण शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिविर में मौजूद अध्यापक को संबोधित करते हुए कहीं की शिविर में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के व्यक्तित्व में सेवा भाव सामाजिक समरसता अनुशासन व संपर्क आदि गुणों का विकास होता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर चैतन्य कुमार ने कहा कि शिविर से स्वयंसेवक एवं सेविकाओं में समाज सेवा का भाव जागृत होता है। शिविर के माध्यम से स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के अध्यापक डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव,डॉ मनमोहन कृष्ण उपाध्याय, डॉ अनिता गौतम,डॉ दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर कुंजीलाल सिंह,डॉक्टर संजय कुमार खरवार, डॉ अजय कुमार राय, डॉक्टर दिलप्रीत कौर, डॉक्टर रतनलाल जयसवाल, योगेश कुमार, मोहित कुमार, राजेश कुमार, हरिकेश बहादुर सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…