Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 13, 2021 | 4:51 PM
1004
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/ कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० सत्यप्रकाश राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम मे निदेशक होम्योपैथिक मनोज यादव एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी अशोक गौड के दिशानिर्देश पर विगत 30 अप्रैल से दवा बितरण का काम किया जा रहा है। जिसके तहत राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 30 अप्रैल से मरीजों को तथा सभी सरकारी संस्थाओं तथा प्रतिनिधियों को मिलाकर लगभग 1500 शीशी रोग प्रतिरोधक दवा का बितरण किया गया है!इस दौरान फार्मासिस्ट बिजय प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।
राजकीय होम्योपैथी चिकित्साधिकारी हाटा डा० सत्यप्रकाश राय के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को पुरे बैंक के स्टाफ के लिए 70शीसी,प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक को 50 शीशी, अधिशासी अधिकारी नगर निगम हाटा को 101 शीशी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवा आर्सेनिक एलबम प्रदान किया ।
वहीं कोतवाली परिसर मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाटा को 101सीसी, ताहसीलदार कार्यलय हाटा को 55 शीशी दवा प्रदान किया।
पार्षद प्रीति रूंगटा W/o- मनीष रूंगटा के प्रतिनिधि को 50 शीशी दवा उपलब्ध कराया गया, हाटा के पत्रकार बंधुओ को भी 40शीशी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की होम्यौपैथ दवा बितरणकिया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा