Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 20, 2021 | 4:34 PM
688
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शनिवार को राजकीय महाविद्यालय ढाढा में महाविद्यालय में कुशीनगर के रोवर्स/रेंजर्स के तत्वावधान में पाच दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
इस अवसर पर शिविरार्थियों के बिभिन्न शिविऱो का निरीक्षण
प्राचार्या डा० ऊषा किरण शर्मा तथा जिला मुख्यायुक्त अश्वनी कुमार पांडेय द्वारा किया गया।इस पाच दिवसों में प्रशिक्षकों द्वारा रोवर्स रेंजर्स को बिषम परस्थियो जैसे प्राकृतिक आपदाओं में जीने की कला सिखाई गरी।
मुख्य प्रशिक्षक इजहारुल खां द्वारा इन पाच दिवसों में की गयी विभिन्न क्रिया कलापों की आख्या प्रस्तुत की गयी। रोवर्स प्रभारी रतन लाल जायसवाल, रेंजर्स प्रभारी डा०दिलप्रीत कौर ने सभी प्रशिक्षकों शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डा राजेश कुमार श्रीवास्तव डा मनमोहन कृष्ण उपाध्याय डा चैतन्य कुमार,डा अभिषेक कुमार मिश्र,डा अनिता गौतम डा देवेश मणि आदि अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा