Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 20, 2021 | 9:58 PM
1041
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शनिवार को स्थानीय विकास खंड के भिस्वाबाजार मे तेलियाबाॅध पर स्थित श्मशान घाट पर पोखरभिंडा निवासी ब्रम्हानंद मल्ल सहयोगियों के साथ मिलकर श्मशान घाट की सफाई किया।
श्रीमल्ल ने कहा कि श्मशान घाट पर फैली हुई गंदगी को देखकर मन बहुत बिचलित हुआ यहां पर दर्जनो गाॅव के लोग अंतिम संस्कार करते हैं।ऐसे जगहो पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए।इस सफाई अभियान के दौरान इंद्रजीत सिंह,सुबाष,रामदौड तिवारी,जलसा प्रसाद,जमुना,ओम प्रकाश आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा