Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 4, 2021 | 7:26 PM
746
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में समाधान दिवस /तहसील दिवस शनिवार को एस डी एम कोमल यादव के अध्यता में सम्पन्न हुयी।
जिसमें कुल 40 मामलें आये जिसमें 6 मामले राजस्व के मौके पर निस्तारण हुआ
राजस्व 27,पुलिस 05 विकास 01अन्य 07 मामले आये । शेष मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौप दिया गया।
इस दौरान तहसीलदार फरीद अहमद खान, खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, शिवमुरारी लाल श्रीवास्तव मारकण्डेय गुप्ता विचित्र मिणि चौकी इंचार्ज विरेन्द्र सिंह नगर पंचायत लिपिक सबीता भारतीय आगन बाड़ी प्रर्यवेक्ष मनीषा सिंह सहित विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज