कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा मातहतों को निर्देशित किया गया कि थाने में पहुंचने वाले फरियादियों को त्वरित सुनवाई और कार्यवाही कर न्याय देने की परिपाटी पर अमल करना अनिवार्य है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एसडीएम गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से सुनवाई की जिसके दौरान कुल 18 मामले आए। जिसमें 5 मामलों को निस्तारित मौके पर कर दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कप्तानगंज थाने में बहुत दिनों से जमा या जप्त की गई दर्जनों बाइकों के बारे में बताया कि गाड़ियों की प्रक्रिया किया जा रहा है यथा शीघ्र ही गाड़ियों की नीलामी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाए जाने को लेकर कुशीनगर पुलिस कार्य कर रही है।
इस दौरान तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,एच एस ओ अनिल कुमार उपाध्याय, एसएसआई विशाल सिंह, एसआई राकेश रोशन सिंह, एसआई मृत्युंजय सिंह एसआई दशरथ कुमार तथा एसआई प्रमोद गौतम समेत पुलिसकर्मी व फरियादी उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…