

एसपी ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन पर्व की दी बधाई
एसपी कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व पर सभी भाई अपनी बहनो की सुरक्षा-सम्मान का संकल्प ले तथा प्रेम सोहार्द के साथ इस पर्व को मनाये। श्री मिश्र ने लोगो से अपील किया है कि त्योहार के उत्साह में कहि भीड़-भाड़ में न जाये। सड़को पर बाइक से निकलने वाले लोग मास्क व हेलमेट लगाकर ही घरो से निकले। सड़को पर वाहन चलाते समय सावधान रहें। जनपद की पुलिस आपकी सहयोग में हर समय आपके साथ खड़ी है।