Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 11, 2021 | 6:00 PM
639
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | सोमवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीद डा0 विनय कुमार एवं अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड सुकरौली अन्तर्गत ग्राम बढ़या बुजुर्ग के पास श्रीकांत यादव के खेत मे धकरी टोला में मृत पाए गए कौओं के सम्बंध म निरीक्षण किया गया जिसमें 5 मृत कौए पाए गए, उनमें ऊपरी रूप से बर्डफ्लू के लक्षण नही पाए गए व 2 कौओं का मृत शव कोल्ड चेन प्रीसर्व कर के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान आनंद नगर भोपाल म0प्र0 भेजा गया।निरीक्षण के समय डा0 टीपी मिश्रा अपर निदेशक पशुपालन विभाग गोरखपुर डा0 मु0 रिज़वान अंसारी,पशु चिकित्सा अधिकारी सुकरौली, डा0 सुबोध कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी रामकोला उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेबताया की वर्ड फ्लू बीमारी के रोकथाम हेतु सभी विभागीय चिकित्सको को सतर्क रहने तथा समय समय पर पोल्ट्री फर्मों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू के नोडल अधिकारी डा0 हृदय नारायण सिंहः उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है जिनका मो0 न0 9151311966 है।
Topics: सरकारी योजना हाटा