News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: सौतेली बहने ने किया भाई की हत्या, गयी जेल तीन दिन पहले मिली थी आठ वर्षीय सन्दीप की शव

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 31, 2021 | 7:17 PM
2150 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: सौतेली बहने ने किया भाई की हत्या, गयी जेल तीन दिन पहले मिली थी आठ वर्षीय सन्दीप की शव
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । जनपद के तरया सुजान थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिन पहले मिली आठ वर्षीय लड़के की गई हत्या का खुलाशा आज मुकामी पुलिस ने आज करते हुये उसकी ही सौतेले दो बहनों को जेल भेज दिया। इस घटना की खुलाशे के लिये अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह द्वारा खुद मॉनेटरिंग किया जाता रहा।

जानकारी हो की थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बंगरा निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वं संजय चौहान 26 मई को घर से आसपास के बगीचे में लीची खाने के लिए गया जब देर शाम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के उपरांत मृत बालक के सौतेले पिता रामनरेश खरवार ने तरया सुजान पुलिस को 27 मई को लापता होने की सूचना दी जिसके आधार पर तरया सुजान पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी, शनिवार को देर शाम घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर झाड़ झंखाड में बालक का शव मिला। जिसको कब्जे में ले पीएम कराने की उपरांत पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी उसी के दौरान घटना में कुछ लोगों को गिरफ्त में ले पूछताछ कर रहे थे कि सौतेले पिता रामनरेश खरवार की दोनों पुत्रियों को हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या की बात कबूल कर ली।
जिला सिवान बिहार के थाना बड़हरिया के गांव जगतपुरा निवासी ललिता की शादी 12 वर्ष पूर्व तरया सुजान थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बंगरा निवासी संजय चौहान से हुई थी, जिससे संदीप कुमार 08, किरण कुमारी 06, छोटी 05वर्ष बच्चे हैं जिनकी 4 वर्ष पूर्व बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराने के दौरान मौके पर ही मौत हो गई तत्पश्चात संजय चौहान की भाई बजरंगी चौहान से 1 वर्ष पूर्व ललिता ने शादी कर ली वही जब दूसरा पति बजरंगी चौहान जीविकोपार्जन हेतु मजदूरी करने राजस्थान चला गया तों कुछ दिन बीतने के बाद ललिता देवी ने 16 अप्रैल 2021 को गांव के ही रामनरेश खरवार के साथ कहीं भाग गई, फिर 19 अप्रैल को दोनों पति-पत्नी के रूप में गांव में उपस्थित हुए तथा ललिता ने अपने सांस शिव कली देवी से यह कहते हुए राम नरेश खरवार के साथ रहने लगी की हम उनसे पति पत्नी के रूप में रहने हेतु कोर्ट मैरिज कर ली है के उपरांत ललिता देवी अपने तीनों बच्चों के साथ रहने लगी वही रामनरेश खरवार की पहली पत्नी से 3 लड़कियां व एक लड़का है जो धन में बटवारा को लेकर प्रतिदिन विवाद होता रहता था जिससे खींचते हुए राम नरेश की दोनों पुत्रियों ने मिलकर मासूम संदीप को 26 मई को घर से गायब करते हुए हत्या कर शव को छिपाने के नियति से घर से कुछ ही दूरी पर उगें झाड़ झंखाड में फेंक दिया।
उक्त के बावत तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मासूम संदीप की सौतेले बाप की पुत्रियां कुमारी प्रियंका खरवार 20 व मनीषा खरवार 18 ने संदीप की हत्या की है जिसको गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020