Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 1, 2021 | 5:13 PM
643
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | मंगलवार को जनपद के 42 मीडियाकर्मियों को रविंद्र नगर धुस पर बने टीकाकरण स्थल सेंट्रल बैंक परिसर स्थित आर0 सी0 टी0, रविन्द्र नगर धूस, पडरौना में निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक 42 पत्रकारो को कोविडशिल्ड टीका लगा, ! जबकि आज 58 पत्रकारो को टीका लगना था! सूचना विभाग सक्रिय भूमिका निभाते हुऐ सभी को सूचित कर टीका लगवाने का अपील किया था! पत्रकारो ने सूचना विभाग के साथ जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया!
Topics: अड्डा ब्रेकिंग