News Addaa WhatsApp Group link Banner

कैसा होगा कोरोना काल के बाद का जीवन ?

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 13, 2020 | 3:07 PM
1045 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कैसा होगा कोरोना काल के बाद का जीवन ?
News Addaa WhatsApp Group Link

कैसा होगा कोरोना काल के बाद का जीवन ?

आज की हॉट खबर- कप्तानगंज: ट्रक की चपेट में आने से प्रधान पति की...

क्या होगा कोरोना के बाद ? क्या जीवन सामान्य रहेगा ?  क्या हमे मास्क से आजादी मिल जाएगी ? क्या कभी कोरोना से आजादी भी मिलेगी ? इस प्रकार के अनेकों सवाल हम सब के मन में आते है तो चलिए हम आपको बताते है इन सब सवालों के जवाब
जैसा की हम जानते है कि कोरोना की वैक्सीन मार्केट में अब तक उपलब्ध नहीं है अभी इश पर रिसर्च चल रहा है और ये कब तक मार्केट में उपलब्ध होगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है ।
इस वायरस की वैक्सिन आने के एक ,दो या इससे अधिक का भी वक्त लग सकता है । रही बात कोरोना के बाद की जीवन की तो हम आपको बता दे की ये आसान नहीं होगा ,
आने वाले दिन बहुत ही कठिन होंगे । हम सब को कई प्रकार की समस्या से लड़ना होगा, बेरोजगारी अपने चरम पर होगी यदि हम सब इन समस्याओं का मार झेल भी लेते है फिर भी हमें मास्क से आजादी नहीं मिल सकती है और साथ ही कई हॉटस्पॉट रहे देशों में आना जाना आसान नहीं होगा । हो सकता है कि सरकार कर प्रकार के नयी पाबंदियां लग सकती है ।
कैसे कोरोना अपना प्रभाव लोगो के मन में छोड़ सकता है? ये भी एक बहुत ही बड़ा सवाल है !
कोरोना लोगो के मन पर अपना प्रभाव बहुत ही गहरा छोड़ जाएगा जिसके कारण लोग के मन में हमेशा एक प्रकार का डर बसा रहेगा ।

*कोरोना वायरस का हमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर खामियाजा भुगतना होगा. दुनिया को फिर से आकार देने में सालों की मेहनत लगेगी. वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे कदम कई अर्थव्यवस्थाओं को पूरी तरह से मंदी में धकेल सकते हैं. वित्तीय बाजार को भी कोरोना वायरस से पहले की स्थिति में लौटने में कई सालों का समय लग सकता है*

तो हो सकता है कि इसका नेगेटिव इफेक्ट या पोजिटिव इफेक्ट देखने को मिले जैसे हो सकता है लोग बड़े पैमाने पर घरों में जरूरी चीजों को एकत्रित कर सकते है।बड़े पैमाने पर गाड़ियों की बिक्री हो ,लोग बड़े पैमाने पर धन इकठ्ठा करे ।इस प्रकार की अनेकों घटनाएं हो सकती है ये तो रहा कोरोना का नेगेटिव इफेक्ट ।
आइये अब हम पोजिटिव इफेक्ट के बारे जानते है
आने वाले दिनों में लोग अधिकतर ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन को ज्यादा महत्व देंगे ,क्योंकि ऑनलाइन से कई प्रकार के लाभ है जैसे बिना मिले ही अनेकों लोगो से जुड़ा का सकता है ।
आने वाले दिनों में ऑनलाइन ही जरूरी सामान पहले की तुलना में ज्यादा बिकेगा ।
इसी प्रकार अनेकों कार्य ऑनलाइन ही सम्पन्न किए जाएंगे अतः आने वाले दिनों में ऑनलाइन छेत्रो में आपर नौकरियों की संभावना भी है ।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर के विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020