संजय पाण्डेय/न्यूज अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। प्रदेश सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह असफल रही है। अपराधी मस्त हैं और प्रशासन के हौसले पस्त हैं। प्रदेश में हत्या, लूट,अपराध के मामले बढ़े हैं। किसानों का आय दूना करने वाली सरकार ने गन्ना किसानों का तीन साल में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया, उक्त बातें पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने बरवारतनपुर में कम्बल वितरण व महिला सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
बुधवार को सपा के युवा नेता विश्वविजय सिंह की अगुवाई में पूर्व मंत्री का कौवासार में जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद उनका काफिला बरवारतनपुर मदरसा पर पहुंचा जहां कार्यक्रम आयोजित कर 400 लोगों में कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के मुन्ना राजभर तथा संचालन सपा के वरिष्ट नेता ब्यास मिश्रा ने किया। कार्यक्रम आयोजक विश्वविजय सिंह ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सपा के निवर्तमान कोषाध्यक्ष विजय पाण्डेय, अरविंद पांडेय अमित राव,भानु प्रताप राव, बिनीत सिंह, सोनू अंसारी, गुड्डू अंसारी, रेयाजु, मेराज अंसारी, महफूज़, इरसाद, मुन्ना अंसारी, शैलेश चौबे, अल्ताफ अली, हसनैन भाई, जे पी सिंह, राक स्टार आदि सपाई उपस्थित रहे।
आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस…
तुर्कपट्टी।नहर में पानी नहीं आने की वजह से,सब्जी,गन्ना, मक्का व मूँग की फसलें सूख…
नगर के विकास के लिए दिया आश्वासन सुकरौली। जनपद में आए नगर विकास व…
कुशीनगर। शुक्रुल्लाह अंसारी जिला अध्यक्ष के असमय मौत के बाद आज कुशीनगर में समाजवादी…