Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 11, 2021 | 3:16 PM
563
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
संजय पाण्डेय/न्यूज अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। जहां एक ओर आम आदमी इस कड़ाके की ठंड में अपने लिए तमाम व्यवस्थाएं करता है वहीं दूसरी ओर परमार्थी लोग दूसरों के कष्टों को महसूस करके बढ़-चढ़कर उनकी मदद करते हैं। जरुरतमन्दों में कम्बल वितरण करना पुनित कार्य होता है उक्त बातें खड्डा विकास खण्ड के नौगावां में सोमवार को कम्बल वितरण एवम् स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व गो सेवा के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कही।
स्वास्थ्य शिविर व कम्बल वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, पूर्व चेयरमैन डा.निलेश मिश्र व अजय गोविंद राव ने दीपप्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात चिकित्सकों की टीम ने 450 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित बृद्ध, महिलाओं सहित विभिन्न रोगियों का परीक्षण किया गया। तत्पश्चात दो सौ निर्धन लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृंदा प्रसाद ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, पूर्व प्रमुख गुलबदन सिंह, बैैंकुुुठ शाही, ब्रह्माशंकर चौधरी, शेषमणि गौंड, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र राव, दीलीप सिंह, कुणाल राव, पवन राव, बृजेश जायसवाल, हरिगोविंद रौनियार, रितेश पांडेय, बलिराम गोविंद राव, विश्वम्भर राव, अभिषेक सिंह ‘बंटी’, गोल्डी सिंह, अनिल गुप्ता, बिरजू, धर्मेंद्र, भुआल मद्धेशिया, अरूण, दुर्गा सिंह, शशिकांत मिश्र, अखिलेश कुमार, सुग्रीव, केश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, बृजभूषण कुशवाहा, द्विग्विजय शर्मा, पिन्टू सिंह भाजपा आईटी सेल के आनन्द सिंह सहित पशुपालन विभाग सहित चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। आयोजक ग्राम प्रधान मनोज सिंह व पप्पू सिंह ने अतिथियों सहित उपस्थित लोगों का आभार जताया।
Topics: खड्डा