Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 10, 2020 | 3:20 AM
1268
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
प्रयागराज-यूपी/न्यूज अड्डा
असली अनामिका के सामने आने के बाद प्रयागराज में भी अनामिका शुक्ला ने दिया इस्तीफा
प्रयागराज की कथित अनामिका शुक्ला का इस्तीफा,
व्हाट्स ऐप के माध्यम से कथित अनामिका ने बीएसए को भेजा अपना इस्तीफा,
6 जून की पिछली डेट पर भेजा अपना इस्तीफा,
प्रयागराज की अनामिका पर दो दिन पहले हुई थी FIR
फर्रुखाबाद की रीना सिंह ने हासिल की थी नौकरी,
रीना सिंह ने अनामिका के नाम पर की थी नौकरी,
अनामिका के ही डाक्यूमेंट्स का किया था इस्तेमाल,
रीना ने निवास प्रमाण पत्र फर्जी लगाया गया था,
2 दिन पहले कर्नलगंज कोतवाली में दर्ज हुई थी FIR,
29 नवम्बर 2019 को नियुक्ति हुई थी,
सोरांव के कस्तूरबा विद्यालय हुई थी नियुक्ति.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग