Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 20, 2020 | 12:47 PM
1089
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
डायल 112 ने पकड़ी ट्राली पर 49 बोरा गेंहू, पूर्ति निरीक्षक बोले उप जिलाधिकारी हाटा को रिपोर्ट भेजा गया है, जांच कर कार्यवाही होगी
भैसहीबाजार कुशीनगर से अरुणेश कुमार पांडेय
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पट्टन स्थित राजकीय गोदाम के गेट से पुलिस ने एक ट्राली ट्रैक्टर पर लदा हुआ खध्यान पकड़ा जो ग्राम सभा सितुहिया के कोटेदार द्वारा बेचने के लिये ले जाया जा रहा था की बात बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली पुलिस 112 को टेलीफोन पर सूचना मिली कि सितुहिया का कोटेदार सरकारी राशन बेचने के लिए ले जा रहा है जिसका पीछा कर पट्टन गोदाम के गेट पर पहुँचते ही पुलिस टीम ने पकड़ कर थाने ले आई जिसमें सरकारी बोरी में 49 बोरा गेहूँ तथा 150 खाली बोरा लदा हुआ था ।बाद में सूचना मिलने पर पूर्ति निरीक्षक विजय राय ने थाने पहुँच कर जानकारी लिया और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित खाद्यान्न को आमद कराकर उपजिलाधिकारी हाटा सूचित कर दिया ,इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि मामला सप्लाई बिभाग का है ,उनके निर्देश पर कार्यवाही होगी,वहीं पूर्ति निरीक्षक विजय राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सरकारी रासन नहीं लग रहा है क्योंकि बोरा हाथ से सिला हुआ है ।फिर भी मैने रिपोर्ट उपजिलाधिकारी महोदय को भेज दिया है ,जो जाँच कर कार्यवाही करेंगे ।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा