Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 23, 2021 | 7:29 AM
1734
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बीती रात्रि भोर में तरयासुजान पुलिस को एक कामयाबी और हाथ आयी है। जिसमे पूर्णिया बिहार से दिल्ली को ले जाये जा रहे चार नावालिग बच्चों को मानव तस्कर से मुक्त करया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड लाइन कुशीनगर को यह सूचना मिली कि राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते मानव तस्कर नावालिग बच्चों को लेकर दिल्ली के तरफ जाने वाले है। उक्त सूचना जिला समन्वयक मोहनलाल गुप्त ने थाना प्रभारी तरयासुजान को दिया। सूचना को विश्वास में लेते हुये प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चैधरी, कार्यवाहक चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल शशिकांत , आरक्षी सदानन्द यादव, रितेश यादव को साथ लेकर टोल प्लाजा सलेमगढ़ पर बताये गये बस यूपी 82 टी 8080 को प्रतीक्षा में जुट गये। पुरी रात निकलने के बाद भोर में तीन बजे उक्त बस आयी जो पूर्णिया बिहार से दिल्ली को जा रही थी।जिसके तलाशी में चार बच्चे क्रमशः रमजान उम्र 12 वर्ष, रफीक 11 वर्ष,शमशाद 12 वर्ष, फिरोज 13 वर्ष (सभी नाम कल्पनिक) मिले, पूछ ताछ में बच्चों ने बताया की हमे पूर्णिया में बस में बैठाया गया। बस में औऱ महिला, पुरुष यात्री थे, लेकिन इन बच्चों के अभिभावक नही रहे।
मुकामी पुलिस बच्चों को चाइल्ड लाइन कुशीनगर के समन्यवक मोहनलाल गुप्ता को सपुर्द करते हुये आगे की बिधिक कार्रवाई में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान