Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 11, 2021 | 5:10 PM
895
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद की तरयासुजान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगो को पकड़ा, जिनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वही इनके गिरफ्तारी के बाद मुकामी पुलिस वाहन चोर रैकेट गैंग पर अंकुश लगाने की दवा कर रही है।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे *डीआईजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तमजुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा वाहन चेंकिग के दौरान चैनपट्टी बन्धा के पास से दो अभियुक्तों सत्येन्द्र यादव उर्फ लालू यादव पुत्र हीरालाल यादव सा0 जवही हरबल्लभ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,चंदन कुमार पुत्र शिवबचन निषाद सा0 बेदूपार मुस्तकील थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार अदद मोटरसाईकल बरामद की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/21 धारा 41/411 भादवि में भियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1-हीरो होण्डा सीडी डिलक्स UP53M 8786 चेचिस नं0 MBLHA11EHA9C02157 इंजन नं0 HA11EAA9C07091,
2- हीरो स्प्लेंडर प्लस UP57AX3066 चेचिस नं0 MBLHAW085KHF25216 इंजन नं0 HA10AGKHF87540,
3- हीरो HF डीलक्स BR22W5276 चेचिस नं0 MBLHA11ATF9E34429 इंजन नं0 HA11EJF9E14859,
4- हीरो HF डीलक्स MBLHA11AEE9B11680 रजिस्ट्रेशन नं0 UP57Z947
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना तरया सुजान ,उ0नि0 श्री संदीप सिंह,उ0नि0 श्री विनय कुमार ,हे0का0 सुभाष यादव ,का0 राहुल पाण्डेय,का0 राघवेन्द्र सिंह ,का0 प्रशान्त यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान