कप्तानगंज/कुशीनगर। गुरूवार को जेपी इण्टरमीडिएट कालेज के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी का 35वां पुण्यतिथि तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुयी।
जिसमें मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य एवं ग्रापए तहसील संरक्षक श्रीराम प्रसाद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पार्पण कर लाल को याद किया गया। और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को नमन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है इनकी पीड़ा को देखते हुए बाबू बालेश्वर लाल जी ने पत्रकारों की लड़ाई लड़ाई लड़ने के लिए संगठन को 1982 तैयार किया जो आज उत्तर प्रदेश के 75 जिला सहित अन्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। आज ग्रापए ही एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हित के लिए आवाज बुलन्द करता है।
वहीं विशिष्ट अतिथि पशुपति प्रताप सिंह असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टेक्स ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता बहुत बड़ा आज के परिवेश में कठिन कार्य है लेकिन पत्रकार अपनी कड़ी परिश्रम कर आम जन की समस्या को जनता के बीच जाकर उनकी बातों को उजागर करता जिससे न्याय मिलता है। जबकि पत्रकार के लिए एक बड़ी चुनौती भरा है। इसी क्रम में डा.राजा सिंह न्यूरो साइंटिस्ट,भाजपा मण्डल अध्यक्ष आन्नद मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता हरेराम गुप्त ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सफल संचालन प्रांतीय सदस्य इन्द्रजीत गुप्त ने किया।
इस अवसर पर डा.चन्दन कुमार गौंड,प्रमोद पाण्डेय, डॉ0 नर्वदा सिंह,अनिल जयसवाल,जितेन्द्र पाण्डेय,अशोक मल्ल,इम्तेयाज अहमद, मुस्तफ़ा अली,रणजीत सिंह, बिंदेश्वरी प्रताप मल्ल,गुड्डू गुप्ता,श्रवण कुमार,सगीर अहमद, महताब आलम सहित विद्यालय के कर्मचारी व शिक्षक गण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…