Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 20, 2020 | 11:40 AM
1357
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज सुबह -सुबह जनपद के दो थाना क्षेत्र रामकोला व सेवरही में बदमाशों और स्थानीय पुलिस के बीच हुये मुठभेड़ में पच्चीस -पच्चीस हजार रुपये के तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद दबोचने में कामयाब हुई है। तीनो बदमाशो के पैर में गोली लगीं है, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है।
सनद हो की रामकोला थाना क्षेत्र में पिछले छः अगस्त 2020 को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी को लूटने में असफल बदमाशो ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान चार दिन बाद मृत्यु हो गयी थी। जिसके संबंध में थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 199/2020 धारा 394/302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 16.08.20 को उक्त घटना से संबन्धित अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया था। जिसने पुछताछ में उक्त घटना में शामिल अपने दो अन्य साथियों सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा जनपद छपरा (बिहार) का नाम बताया था। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा टीमें गठित कर तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे* तथा उपरोक्त वांछित अभियुक्तों को टॉप 10 की सूची में सम्मिलित कर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। आज बीस अगस्त को सुबह दो मोटर साईकिल से तीन बदमाशों के थाना रामकोला क्षेत्र अन्तर्गत गंडक नहर के रास्ते आने की मुखबिरी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल *प्रभारी निरीक्षक रामकोला करुणेश प्रताप सिंह मय टीम तथा स्वाट प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता मय टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा पहुँचकर* ग्राम परगन छपरा के सामने पहुँचकर गंडक नहर पर घेराबन्दी की गयी। जिसमे एक बदमाश लाल रंग की बाईक से भाग निकला था जिसकी चेकिंग के संबंध में कन्ट्रोल रुम को सूचना दी गयी। जबकि दो बदमाशों द्वारा अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम के द्वारा भी बदमाशों पर फायरिंग की गयी, जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। पूछताछ पर उक्त दोनो बदमाशो ने अपना नाम सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र भगवान सिंह निवासी सरया थाना तरैया जनपद छपरा (बिहार) बताया। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा हिरासत पुलिस में लेकर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पडरौना कुशीनगर ले जाया गया। मौके से उक्त दोनों बदमाशों के पास से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद मोटरसाईकिल बरामद हुयी। पकड़े गये बदमाशो के विरुध्द कई लूट के अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभी यह मुठभेड़ जारी ही था की यहाँ से भाग निकला तीसरा लाल रंग की मोटरसाइकिल सवार बदमाश की गिरफ्तारी के लिये तत्काल जनपद के
सभी सीमाएं सील कर चेकिंग करने का संदेश वायरलेस सेट से प्रसारित हुआ की हरकत में आई पुलिस
टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि *सेवरही थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सेवरही उमेश कुमार के नेतृत्व मय टीम पुलिस टीम द्वारा बिहार के ठकरहा को निकलने वाली सड़क पर शिवा घाट बड़ा पुल के पास घेराबंन्दी कर चेकिंग के दौरान लाल रंग की पल्सर सवार एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो पल्सर सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर किया किन्तु मिस हो गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम के द्वारा भी बदमाश पर फायरिंग की गयी। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गयी। घायल बदमाश को हिरासत पुलिस में लिया गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम उपेन्द्र यादव पुत्र महातम यादव साकिन जवही बल्लभ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर बताया जिसके पास से मौके से एक अदद तमन्चा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मिस कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर लाल रंग की बरामद हुई। उक्त बदमाश थाना सेवरही पर पंजीकृत मु0अ0सं0-132/2020 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित मुकदमे में वांछित था जिसे टॉप 10 की सूची में सम्मिलित कर पच्चीस हजार रु0 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। अभियुक्त को इलाज हेतु पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल सेवरही ले जाया गया। मुकामी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर रामकोला पहुँचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुये मातहतों की हौसला हफजाई किया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला सेवरही