Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 27, 2020 | 3:39 PM
1449
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर/न्यूज अड्डा/अपराध सबाददाता
4 निरीक्षकों सहित 2 उप निरीक्षकों का तबादला
कुछ थाना प्रभारी भी बदले
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने कानून व्यवस्था एवं जनहित के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निम्न निरीक्षक/उपनिरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख स्थानान्तरित किया ।
1. नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्र0नि0 थाना रामकोला से प्रभारी क्राइम ब्रान्च।
2. नि0 मु0 रशीद खाँ प्र0नि0 थाना सेवरही से प्रभारी मानिटरिंग सेल / डीसीआरबी ।
3. नि0 दिलीप कुमार पाण्डेय प्र0नि0 क्राइम ब्रान्च से प्र0नि0 थाना सेवरही ।
4. नि0 करुणेश प्रताप सिंह प्रभारी मानिटरिंग सेल / डीसीआरबी से प्र0नि0 थाना रामकोला ।
5. उ0नि0 अनिल कुमार थानाध्यक्ष विशुनपुरा से क्राइम ब्रान्च।
6. उ0नि0 वृजेश कुमार मिश्रा व0उ0नि0 थाना पटहेरवा से थानाध्यक्ष विशुनपुरा।