Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 10, 2020 | 12:33 PM
712
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर:-पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र मय फोर्स कोरोना शांति व्यवस्था ड्यूटी / वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमण सील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर कि कुछ व्यक्ति मोहम्मद जमीन सिकटिया प्राइमरी पाठशाला के पास इकट्ठा होकर पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स उक्त स्थान पर पहुंचे जहां जुआ खेल रहे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने जुआ खेल रहे व्यक्तियों को दौड़ा कर पकड़ लिया, उनका नाम पता पूछा गया तो उसमें से एक ने अपना नाम राजन पुत्र राम देव सिंह सा.गौनरिया थाना कप्तानगंज कुशीनगर व दूसरे ने अपना नाम चंद्रशेखर पुत्र बृज नारायण सिंह सा. गडेरी पट्टी सिकटिया थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर व तीसरे ने अपना नाम मकसूद पुत्र यासीन शाह सा. रसूलपुर गडेरी पट्टी थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर बताया ।उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जुआ खेलने के संबंध में उनके विरुद्ध स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गौतम, कां. पुष्पेंद्र यादव, कां. रजनीश यादव, कां. शेर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा