advertisement

पालघर। महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री व उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि. के संस्थापक तथा मुंबई में उत्तर भारतीय समाज के एक आधार स्तंभ माने जाने वाले कृपाशंकर सिंह की 70वीं जन्मवर्षगांठ पर पालघर जिले के सरावली ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्रहियों को उनके नैतिक जिम्मेदारी को सलाम करते हुए उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि. की ओर से आयोजित एक सादे समारोह में प्रमुख अतिथि बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे के शुभ हस्तों से उन्हें पहनने के कपड़े भेंट किये गये।

●सरावली ग्रामपंचायत के यश होटल में कार्यक्रम संपन्न●
        ग्रामपंचायत सरावली अंर्तगत यश रेस्टोरेंट एंड होटल के सभागार में शुक्रवार दोपहर आयोजित अनलॉक 2.0 के नियमानुसार सादे समारोह में सरावली ग्रामपंचायत में कार्यरत 40 स्वच्छाग्रहियों के साथ सरावली ग्रामपंचायत के सरपंच लक्ष्मी जनार्दन चांदणे, उपसरपंच मनिषा घरत,ग्राम विकास अधिकारी सुभाष किणी के अलावे शिवसेना उप तहसील प्रमुख विकास भोईर भी अतिथियों के रुप में शामिल हुए।

●उत्तर क्षेत्रीय संस्था के अध्यक्ष ने जताया आभार!●

 उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि.के अध्यक्ष अरविंद सिंह क्षत्रिय ने इस अवसर पर संक्षेप में सभी अतिथियों के शुभागमन पर आभार जताते हुए इस वैश्विक महामारी के दौर में पुरी तनमयता से हमारे पास पड़ोस को स्वच्छ एवं महामारी रोधी बनाने के लिए लगन से कार्यरत स्वच्छाग्रहियों को अभिवादन करते हुए संस्था के संस्थापक माननीय कृपाशंकर सिंह के जन्मवर्षगांठ पर एक प्रोत्साहन स्वरूप भेंट को स्वीकार करने का आग्रह किया।

उपस्थित हुए  तमाम पदाधिकारी ●
       इस अवसर पर उत्तर क्षेत्रीय संस्था के सज्जन लाल गुप्ता, हनुमान सिंह, शोभनाथ त्रिपाठी,सुभाष सिंह, रामनरेश यादव,आद्या सिंह, बृजेश पाण्डेय, अवध नारायण तिवारी, भुपेन्द्र माछी,विनय अग्रवाल व बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि. के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला भी मौजूद रहे।